मणिपुर : राज्यपाल ने सीआरपीएफ के साथ राज्य की स्थिति पर चर्चा की
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां राज्य की जातीय संघर्ष की स्थिति पर चर्चा की गई। कुकी और मेइती समुदायों के बीच संघर्ष में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।...
इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल ने बैठक में जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य की स्थिति पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार, राज्यपाल ने सीआरपीएफ उत्तर-पूर्वी जोन के विशेष महानिदेशक राजा श्रीवास्तव और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने राज्यपाल को क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने ‘ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ भी एक अलग बैठक की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को राज्य की मौजूदा स्थिति से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों और चिंताओं से अवगत कराया। बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मेइती समुदायों के बीच शुरू हुए जातीय संघर्ष में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
असम राइफल्स के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त किया
इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के कामजोंग जिले में कथित उत्पीड़न और लकड़ी की ढुलाई पर प्रतिबंध के विरोध में भीड़ ने असम राइफल्स के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। होंगबेई क्षेत्र में शिविर पर हमला करने वाले समूह के सदस्य नगा बहुल जिले के कसोम खुल्लेन ब्लॉक के थे। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को तनाव उस समय बढ़ गया, जब असम राइफल्स के जवानों ने कसोम खुल्लेन में घर के निर्माण के लिए कथित तौर पर लकड़ी की ढुलाई पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।