Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManipur Government Deploys Security Forces at Petrol Pumps Amid Fuel Crisis

मणिपुर में पेट्रोल पंपों पर पुलिस तैनात होगी

मणिपुर में पेट्रोल पंपों पर जबरन पेट्रोल लेने की घटनाओं के बाद सरकार ने सुरक्षा बल तैनात करने का निर्णय लिया है। राज्य के मंत्री ने बताया कि पंपों पर पुलिस और विभागीय कर्मचारी तैनात होंगे। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 10:42 PM
share Share

शब्द : 140 - बिना पैसे दिए पेट्रोल लेने और कई पंप बंद होने से संकट गहराया

इंफाल, एजेंसी

मणिपुर में राज्य सरकार ने मंगलवार से पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला किया है। राज्य के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुशीलंद्रो ने सोमवार को बताया कि कुछ असामाजिक तत्‍व राज्य में पेट्रोल पंप से पैसे दिए बिना जबरन पेट्रोल और अन्‍य उत्‍पाद ले रहे हैं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने लोगों से जबरन वसूली न करने की अपील करते हुए कहा कि हम पेट्रोल पंपों पर पुलिस कर्मियों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के कर्मचारियों को तैनात करेंगे। उन्होंने कहा, राज्य में पेट्रोल उत्‍पादों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और उन पेट्रोल पंपों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो पर्याप्त पेट्रोल उत्‍पाद उपलब्‍ध होने के बावजूद पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। इंफाल घाटी में कई पेट्रोल पंप बंद होने से क्षेत्र में गंभीर ईंधन संकट पैदा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें