Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManipur CM Meets Governor with 20 MLAs Amid Rising Violence

मणिपुर के मुख्यमंत्री विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले

शब्द : 226 - 20 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे इंफाल, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 11:07 AM
share Share

शब्द : 226 - 20 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे

इंफाल, एजेंसी।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा की ताजा घटनाओं के बीच रविवार सुबह 20 से अधिक विधायकों के साथ राज्यपाल एल. आचार्य से मुलाकात की। दो दिनों में राज्यपाल से उनकी यह दूसरी मुलाकात है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के साथ उनकी लगभग एक घंटे तक बैठक चली। हालांकि, इस बारे में ज्यादा ब्योरा नहीं मिल सका। शनिवार रात भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इससे पहले वे मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायकों से भी मिले थे।

-------------------------------

मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं में कई लोगों की मौत के बाद राज्य में रविवार को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। एक अधिकारी ने कहा, रविवार को अभी तक हिंसा की कोई नई घटना दर्ज नहीं की गई है। विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि असम राइफल्स ने किसी भी ड्रोन हमले से निपटने के लिए इंफाल घाटी के दूरस्थ इलाकों में ड्रोन रोधी प्रणालियां तैनात की हैं। अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राज्य पुलिस को एक ड्रोन रोधी प्रणाली सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें