Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManipur CM Appeals for Peace Calls for Community Leaders Role in Resolving Ethnic Conflict

मणिपुर : जातीय संकट को सुलझाने में सहयोग करे नगा समुदाय : सीएम

कहा, राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सरकार मदद करेगी इंफाल, एजेंसी। मणिपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

कहा, राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सरकार मदद करेगी इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को गिरजाघर और नगा समुदाय के नेताओं से राज्य में जारी जातीय संघर्ष को सुलझाने में व्यापक भूमिका निभाने का अनुरोध किया। वह नगा बहुल सेनापति जिले के मारम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मई 2023 से कुकी और मेइती समुदायों के बीच संघर्ष में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। नगा समुदाय इस संघर्ष में शामिल नहीं था। सीएम ने कार्यक्रम में कहा, “मैं नगा समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि मौजूदा मुद्दों को सुलझाने और शांति बहाली के लिए तीसरे पक्ष की आवश्यकता है। इसके लिए गिरजाघर और समुदाय के नेताओं को जिम्मेदारी लेने और पहल करने की जरूरत है”।

उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों और समस्याओं का समाधान संविधान और मणिपुर सरकार के कानूनों के तहत किया जा सकता है। सिंह ने कहा, जो कुछ भी हुआ सो हुआ। जैसा कि मैंने नये साल के अपने संदेश में कहा था, अब भूलने और माफ करने का समय है। हमें मिलकर शांति के मार्ग पर चलना होगा और मणिपुर को पहले जैसा बनाना होगा। हमें इस संकट को हल करने के लिए मिलकर काम करना होगा।

सीएम कहा, मैं इस संकट से उबरने के लिए निर्वाचित सदस्यों और पूर्व निर्वाचित सदस्यों समेत आज एकत्र हुए सभी लोगों से समर्थन की अपील करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सरकार से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, मुहैया कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए और राज्य की सभी 34 मान्यता प्राप्त जनजातियों को मिलकर रहना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें