कर्नाटक में ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त, दो गिरफ्तार
मंगलुरु पुलिस ने 75 करोड़ रुपये मूल्य की 37 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार हुए हैं। यह राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की पहली बरामदगी है।...

मंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। मंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 75 करोड़ रुपये मूल्य की 37 किलोग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए (मिथाईलीनडाई ऑक्सीमेथाफ़ेटामिन) ड्रग्स जब्त की है। राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी पहली बार हुई है। इस मामले में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने कहा कि यह कार्रवाई छह महीने पहले की गई एक गिरफ्तारी के बाद की गई है। पिछले वर्ष सितंबर में पुलिस ने मंगलुरु के पंपवेल में हैदर अली को पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद अधिकारियों को पीटर नामक एक नाइजीरियाई नागरिक का पता चला, जिसे बेंगलुरु में छह करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था। पीटर से पूछताछ के बाद दक्षिण अफ्रीकी नागरिक बंबा फैंट और अबीगैल एडोनिस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एमडीएमए के साथ-साथ चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
मुख्यमंत्री ने की सराहना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मैंगलोर सिटी पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पहले दिन से ही हम नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने नशीली दवाओं की बिक्री और खपत के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। हमारी सरकार का लक्ष्य राज्य भर में फैले ड्रग नेटवर्क को खत्म करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।