खस्ताहाल यूपी रोडवेज: बसों के अंदर भी होती है बारिश, देखें वीडियो
यूपी रोडवेज बसों की हालत बेहद खराब है। सबसे बेहतर मानी जानी वाली एसी बसें भी बारिश में बेअसर साबित हो रही है। बारिश के दौरान बसों के अंदर पानी टपकने जैसी घटनाएं सामने आ रही है जिससे यात्रियों को बेहद...
यूपी रोडवेज बसों की हालत बेहद खराब है। सबसे बेहतर मानी जानी वाली एसी बसें भी बारिश में बेअसर साबित हो रही है। बारिश के दौरान बसों के अंदर पानी टपकने जैसी घटनाएं सामने आ रही है जिससे यात्रियों को बेहद असुविधा हो रही है। ताजा मामला दिल्ली का ही है। यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो बस जो कि कश्मीरी गेट से ऋषिकेश जा रही थी। उसमें रविवार को करीब 11: 30 बजे अजीब स्थिति पैदा हो गई। दअरसल, यह गाजियाबाद पहुंची ही थी कि इसमें एसी के चैम्बर से पानी बहने लगा। यह ठीक वैसे ही था जैसे बारिश होती है।
दरअसल, दिल्ली के एक निवासी अपनी पत्नी रेनू के साथ हरिद्वार जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने साहिबाबाद डिपो की बस में ऑनलाइन टिकट 5 अगस्त को बुक किया था। UP 33 at 2318 नम्बर की यह बस साहिबाबाद डिपो के कंडक्टर मनोज और ड्राइवर वीरपाल ले जा रहे थे।
बकौल, मनोज से जब यह पूछा गया कि आखिर यह दिक्कत क्यों आ रही है तो पहले वह टालमटोली करने लगा। उसने कहा थोड़ा बहुत तो पानी गिरता ही है। थोड़ी देर में रुक जाएगा, इसके बाद भी जब पानी नहीं रुका तो मनोज आया और बस के पर्दे एसी के ऊपर लगाकर चला गया।
जब मनोज से सख्ती से पूछा गया आखिर बस चेक क्यों नहीं कराई थी तो उसने कहा इस बारे में उसने साहिबाबाद डिपो में अधिकरियों को बताया था, लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। हालत यह रही कि पहले जहां पानी 20 और 21 नम्बर की सीट पर गिर रहा था, वह मुरादनगर आते इसी बस की सीट नम्बर 15 और 16, 10 और 12 पर भी गिरने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।