उधार के पैसे मांगने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या
गोविंदपुरी इलाके में 19 अगस्त को 50 हजार रुपये उधार मांगने गए अलाउद्दीन की चाकू से हत्या कर दी गई। आरोपी ने उसके दोस्त को भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और हत्या के प्रयास का...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में 19 अगस्त को उधार दिए 50 हजार रुपये मांगने गए एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में हत्या और हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि 22 वर्षीय अलाउद्दीन अपने परिवार के साथ नेहरू कैंप में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था। घायल आसिफ पानी सप्लाई का काम करता है। आरोपी श्रीनिवासन उर्फ चीनी नवजीवन भी कैंप में रहता है और दुकान चलाने के साथ ही पानी की सप्लाई करता है। अलाउद्दीन ने श्रीनिवासन उर्फ चीनी को करीब एक साल पहले 50 हजार रुपये उधार दिए थे। यह पैसे अब श्रीनिवासन वापस नहीं कर रहा था। दोनों में पहले भी लेन-देन को लेकर झगड़ा हो चुका था। 19 अगस्त की रात अलाउद्दीन अपने दोस्त आसिफ के साथ श्रीनिवासन के घर पैसे लेने के लिए गया था। उसने पैसे न देने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। अलाउद्दीन ने जब विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। आसिफ ने जब अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया तो श्रीनिवासन ने उसे भी चाकू से वार कर घायल कर दिया।
जान बचाने के लिए आरोपी पर हमला
घायलों ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपी को भी चाकू से गोद दिया। तीनों के घायल हो जाने पर राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने अलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया और बाकि दोनों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पहुंची गोविंदपुरी थाना पुलिस ने संबंधित धारा में आसिफ के बयान पर केस दर्ज कर मामले के आरोपी श्रीनिवासन को हिरासत में ले लिया।
पहले भी दर्ज है आपराधिक मामले
आरोपी श्रीनिवासन गोविंदपुरी इलाके में किराना की दुकान चलाने के साथ पानी की सप्लाई का काम करता है। वह आपराधिक प्रवृति का है और इलाके में वर्चास्व को लेकर पहले भी लड़ाई झगड़े करता रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनिवासन पर पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में दो मामले दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।