शराब के लिए रुपये न देने पर पत्नी की हत्या, बेटे को घायल किया
कल्याणपुरी में शराब के लिए रुपये न देने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से हत्या कर दी। जब बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी घायल कर दिया। आरोपी बाद में भाग गया और पेड़ से लटककर आत्महत्या की...
--- बाद में आरोपी ने खुद भी पेड़ में फंदा लगाकर की आत्महत्या करने की कोशिश नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
कल्याणपुरी इलाके में शराब के लिए रुपये न देने पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहे बेटे पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव भाग गया और जब पुलिस उसके पास पहुंची तो आरोपी पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है और वहां उसका उपचार किया जा रहा है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी के उपचार के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता 14 वर्षीय राज अपने माता पिता के साथ ई-29/7, झुग्गी खिचड़ीपुर में पिछले दो साल से रह रहा है। इसके अनुसार, गत मंगलवार सुबह करीब 07.30 बजे उसके पिता संजय ने उसकी मां गीता से शराब पीने के लिए पांच सौ रुपये मांगे और उसकी मां ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर उसके पिता संजय उसकी मां पर भड़क गये और बोले कि आज वह मां-बेटे का काम ही खत्म कर देंगे क्योंकि मां-बेटे उन्हें रुपये के लिए बहुत तंग करते हैं। यह कहते हुए उसने अपना मुर्गा काटने वाला चाकू उठाया और राज की मां गीता के पेट में घोंप दिया। चाकू लगते ही गीता जमीन पर गिर गई। राज ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी उसी चाकू से वार कर दिया। राज की छाती और दाहिने हाथ पर चोट आई और वह चिल्लाने लगा तो आरोपी पिता उसे वहीं छोड़कर भाग गया। इसके बाद पीड़ित ने पड़ोस में रहने वाले महेंद्र को बुलाया और महेंद्र ने पीड़ित व उसकी मां को ई-रिक्शा से एलबीएसएस अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
अस्पताल में राज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि गीता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद क्राइम टीम समेत पुलिस की एक टीम को आरोपी के घर यानि वारदातस्थल पर भेजा गया। यहां क्राइम टीम ने सभी जरूरी सुराग जुटाए और पीड़ित राज के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन वारदातस्थल के आसपास में ही फेंक कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय सूत्रों व तकनीकि टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उत्तर प्रदेश स्थित एक गांव से आरोपी को दबोच लिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी एक पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे वहां से उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके उपचार के बाद पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।