Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Dies After Assault Over Money Dispute in Kalindi Kunj

रुपये के विवाद में सब्जी विक्रेता को मुक्के मारे, मौत

नई दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक व्यक्ति ने सब्जी वाले पर पैसे के विवाद में कई मुक्के मारे, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मुन्ना महतो,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
रुपये के विवाद में सब्जी विक्रेता को मुक्के मारे, मौत

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कालिंदी कुंज इलाके में शनिवार को रुपयों के विवाद में एक शख्स ने सब्जी वाले पर दनादन कई मुक्के बरसा दिए। इससे सब्जी वाले की मौत हो गई। कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि मुन्ना महतो परिवार के साथ जलेबी चौक, जेजे कॉलोनी में रहता था। वह पास में ही सब्जी की दुकान लगाता है। शनिवार की सुबह उसकी दुकान पर एक शख्स सब्जी खरीदने आया था। इस दौरान उसका रुपयों को लेकर मुन्ना से विवाद हो गया। झगड़े के दौरान शख्स ने मुन्ना की छाती और चेहरे पर कई मुक्के मारे। इससे मुन्ना गिरकर बेसुध हो गया। यह देख आरोपी भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने घायल मुन्ना को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें