Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Beaten to Death in Shahdara Police Investigate Brutal Murder

सनसनीखेज : अधेड़ को पीट-पीट कर मार डाला

- आरोपियों ने पैर के नाखून तक उखाड़ दिए, पुलिस हत्या की धारा में केस दर्ज जांच में जुटी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदरा के बलबीर नगर में गुरुवार शाम एक शख्स की अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने अधेड़ के पैर के नाखून तक उखाड़ दिए। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची शाहदरा थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय ऋषि अपने परिवार के साथ रोहताश नगर में रहते थे। वह नवीन शाहदरा में ही प्लंबर का काम करते थे। गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे बलबीर नगर में रहने वाले सोनू मदान और राजू मदान ने ऋषि को फोनकर अपने घर टंकी ठीक करने के लिए बुलाया। एक घंटे बाद ही ऋषि ने अपने बेटे अनूप को कॉल कर बताया कि उनको बुरी तरह पीटा गया है। जल्दी आकर ले जाओ।

अनूप जख्मी हालत में पिता को नवीन शाहदरा स्थित शांति नर्सिंग होम लेकर गया। हालत गंभीर होने पर तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाने को कहा गया, लेकिन वहां समय पर उपचार न मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ऋषि को किसने और क्यों पीटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें