Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीman arrested for extortion with builders in uttam nagar

जेल में बंद बदमाश के लिए जबरन उगाही कर रहा युवक गिरफ्तार

जेल में बंद बदमाश प्रदीप सोलंकी के इशारे पर जबरन उगाही कर रहे उसके शूटर को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तम नगर इलाके के कई बिल्डरों को धमकी देकर उनसे जबरन उगाही कर रहा था। आरोपी परमजीत के...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 13 Jan 2018 11:11 PM
share Share

जेल में बंद बदमाश प्रदीप सोलंकी के इशारे पर जबरन उगाही कर रहे उसके शूटर को अपराध शाखा ने 11 जनवरी को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। शूटर पर उत्तम नगर के कई बिल्डरों से जबरन उगाही करने का आरोप है। आरोपी परमजीत के पास से पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना प्रदीप कुख्यात बदमाश मंजीत महाल का साथी है।

पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार, उत्तम नगर के कुछ बिल्डरों से जबरन उगाही की शिकायत अपराध शाखा को मिली थी। रुपये नहीं देने वाले बिल्डरों के दफ्तर पर बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं। 11 जनवरी को एएसआई संतराज को सूचना मिली कि इन घटनाओं में शामिल परमजीत उर्फ विकास रामा पार्क रोड पर आएगा। इस जानकारी पर एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील जैन की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मोहन गार्डन में परिवार सहित रहता है। वर्ष 2010 में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने के दौरान वह मंजीत महाल के साथी प्रदीप सोलंकी से मिला था। यह गिरोह विवादित जमीनों पर कब्जा करने और बिल्डरों से जबरन उगाही करता था। वह उनके गिरोह में शामिल हो गया। इसके बाद उनके इशारे पर वह जबरन उगाही करने लगा। गिरफ्तारी के समय वह उत्तम नगर के एक बिल्डर के दफ्तर पर गोली चलाने जा रहा था। उसे यह निर्देश जेल में बंद प्रदीप सोलंकी ने दिए थे। प्रदीप और मंजीत महाल को अपराध शाखा ने मकोका के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें