बंगाल : ममता ने मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मुलाकात की
दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दंगों में 3 बंगाल : ममता ने मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मुलाकात की

दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दंगों में 3 लोगों की मौत और कई हुए घायल मुर्शिदाबाद, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पिछले महीने वहां हुईं सांप्रदायिक झड़पों में प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की। जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं। यहां उन्होंने स्थानीय प्रखंड विकास कार्यालय में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बीच शमशेरगंज, सुती और धुलियान सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार इस क्षेत्र के दौरे पर हैं।
इन दंगों में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। बनर्जी ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे को देखते हुए यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं। शहीद झंटू अली शेख की पत्नी को नौकरी मिली ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय सेना के शहीद हवलदार झंटू अली शेख की पत्नी को कृष्णनगर जिले में पुलिस होमगार्ड की नौकरी दी। राज्य सरकार ने परिवार को 10 लाख रुपये भी दिए हैं। झंटू अली शेख का परिवार कृष्णानगर जिले के तेहट्टा में रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शेख के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। झंटू अली शेख पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। झंटू अली ने देश के लिए अपनी जान दे दी। हमें उन पर गर्व है, हम उन्हें सलाम करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।