Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMamata Banerjee Urges PM Modi to Reconsider Price Hike on Essential Medicines

ममता का दवाओं की मूल्य वृद्धि के फैसले पर प्रधानमंत्री को पत्र

- फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 06:12 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक दवाओं की मूल्य वृद्धि के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एपीपीए) द्वारा आठ आवश्यक दवाओं के दाम बढ़ाने की पृष्ठभूमि में कहा कि संबंधित मंत्रालय को इस फैसले पर तत्काल पुनर्विचार करने का निर्देश दिया जाए। ममता ने प्रधानमंत्री को लिखे दो पृष्ठों के पत्र में कहा कि हमारा उद्देश्य एक संतुलित दृष्टिकोण को बनाए रखना होना चाहिए जो वाणिज्यिक व्यवहार्यता और नागरिकों के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा के अधिकार, दोनों का सम्मान करता हो। नागरिकों का कल्याण सर्वोपरि है, और यह महत्वपूर्ण है कि सभी हितधारक इस प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए समरूप नीतियां बनाएं।

एनपीपीए ने हाल में आठ दवाओं के 11 निर्धारित फॉर्मूलेशन की मूल्य सीमा में 50 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी थी। इनमें अधिकतर दवाएं किफायती हैं और आमतौर पर दमा, ग्लूकोमा, थैलेसेमिया, टीबी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों के उपचार में काम आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें