बंगाल : ममता ने प्राथमिक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली को नकारा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्राथमिक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली के प्रस्ताव पर असहमति जताई। उन्होंने शिक्षा मंत्री को इस बारे में बिना उनकी अनुमति के जानकारी देने के लिए फटकार लगाई।...
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्राथमिक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली के प्रस्ताव पर अपनी असहमति जताई। ममता ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को उनकी अनुमति के बिना इसे सार्वजनिक करने के लिए फटकार भी लगाई। ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की। अध्यक्षता करते हुए बनर्जी ने बसु से इस तरह के नीतिगत निर्णय लेने से पहले उनसे सलाह लेने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह (प्राथमिक विद्यालयों में सेमेस्टर) यहां नहीं होगा। मैं बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं डालना चाहती, लेकिन उनके स्कूल बैग का वजन कम करना चाहती हूं। यह प्राथमिक विद्यालय के छात्रों पर लागू नहीं हो सकता, जो ठीक से बात भी नहीं कर सकते। स्कूलों में जो भी व्यवस्था है, वह चलती रहेगी। स्कूलों में कोई सेमेस्टर प्रणाली नहीं होगी।”
उन्होंने कहा, “यह कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जारी रखा जा सकता है, क्योंकि वहां के छात्र इस प्रणाली को जानते हैं और इसके आदी हो चुके हैं। बनर्जी ने मंत्री से कहा कि वे इस तरह के किसी भी निर्णय के बारे में प्रेस को न बताएं।
बनर्जी ने कहा, प्राथमिक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने के बारे में न तो मुझे पता था और न ही मुख्य सचिव को। मैंने इसे अखबार में देखा है। यदि कोई नया नीतिगत निर्णय होता है तो हमसे सलाह ली जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।