ममता और उद्धव ठाकरे ने भी शाह पर हमला बोला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। ममता ने इसे भाजपा की जातिवादी...
कोलकाता/मुंबई, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यसभा में बीआर आंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी सत्तारूढ़ भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है। तृणमूल प्रमुख ने टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए दावा किया कि यह उन लाखों लोगों का अपमान है, जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आंबेडकर की ओर देखते हैं। ममता ने एक्स पर पोस्ट में कहा, मुखौटा उतर गया है। जब संसद संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर विचार कर रही है, गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर संविधान की छवि धूमिल करने का काम किया है, वह भी लोकतंत्र के मंदिर में। उन्होंने आरोप लगाया, यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है। ममता ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी जुबान फिसलने की वजह से नहीं आई बल्कि जानबूझकर की गई थी।
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी भाजपा के अहंकार को दर्शाती है। इस टिप्पणी ने पार्टी का असली चेहरा उजागर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ठाकरे ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. आंबेडकर समेत महाराष्ट्र के प्रतीकों तथा हस्तियों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और आरएसएस की शह के बिना शाह यह बयान देने की हिम्मत नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अगर वह ऐसा नहीं कर सकने की स्थिति में अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा डॉ. आंबेडकर का नाम मिटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता और ऐसा करने की कोशिश में वह खुद ही खत्म हो जाएगी। ठाकरे ने सवाल किया कि क्या भाजपा के सहयोगी दल टीडीपी, जद(यू), रामदास अठावले की रिपल्बिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) और शिवसेना आंबेडकर के बारे में शाह के बयान से सहमत हैं?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।