Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMamata Banerjee Accuses BJP of Bringing Rioters to West Bengal

बंगाल में हिंसा के लिए बाहर से दंगाई लाए जा रहे : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा या धार्मिक कट्टरपंथियों की बातों में न आएं। वक्फ संशोधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में हिंसा के लिए बाहर से दंगाई लाए जा रहे : ममता

सुति (पश्चिम बंगाल),एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को राज्य में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘भाजपा या धार्मिक कट्टरपंथियों की बातों में आकर आपस में फूट ना पड़ने दें। मुर्शिदाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने दोहराया कि बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “बंगाल में बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है, उनके बहकावे में न आएं। भाजपा या किसी धार्मिक कट्टरपंथी की बातों में आकर आपस में फूट ना डालें”।

मुख्यमंत्री ने लोगों से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा में शामिल ना होने का भी आग्रह किया। बनर्जी ने कहा, “बंगाल में अधिनियम (लागू) करने का कोई सवाल ही नहीं उठता”। बनर्जी मुर्शिदाबाद में जिले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर थीं। वक्फ (संशोधन) अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मुर्शिदाबाद के धुलियान, शमशेरगंज और जिले के कुछ अन्य स्थानों पर हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें