Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaldives Bans Entry for Israeli Passport Holders Amid Gaza Conflict

मालदीव ने इजरायली पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगाया

मालदीव ने गाजा युद्ध के कारण इजरायली पासपोर्ट धारकों को देश में प्रवेश से रोकने के लिए अपने आव्रजन कानून में बदलाव किया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को संसद द्वारा पारित संशोधन को मंजूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मालदीव ने इजरायली पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगाया

माले, एजेंसी। मालदीव ने गाजा युद्ध के कारण इजरायली पासपोर्ट धारकों को देश में प्रवेश से रोकने के लिए अपने आव्रजन कानून में बदलाव किया है। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, संशोधन को सोमवार को संसद द्वारा पारित किया गया और मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इसे मंजूरी दे दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह कानून दोहरी नागरिकता वाले उन लोगों पर लागू होगा या नहीं, जिनके पास इजरायल और किसी अन्य देश का पासपोर्ट है। मंत्रिमंडल ने आव्रजन कानून में बदलाव का निर्णय लगभग एक वर्ष पहले लिया था, लेकिन सरकार ने इस सप्ताह इसे औपचारिक रूप दिया है। एक बयान में कहा गया कि यह बदलाव फलस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और नरसंहार के जवाब में सरकार के दृढ़ रुख को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें