हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में मलयालम फिल्म निर्देशक गिरफ्तार
कोच्चि में मलयालम फिल्म के निर्देशक खालिद रहमान और उनके साथी अशरफ हम्सा समेत तीन लोगों को हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 1.63 ग्राम गांजा जब्त किया गया। तीनों को जमानत पर रिहा कर...

कोच्चि, एजेंसी। मलयालम फिल्म के निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हम्सा सहित तीन लोगों को रविवार तड़के हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनके पास से 1.63 ग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया और बाद में तीनों को थाने से जमानत मिल गई। रहमान और हम्सा के साथ गिरफ्तार किया गया तीसरा शख्स उनका दोस्त शालिफ मोहम्मद है। इनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आबकारी विभाग ने बताया कि उनके पास मौजूद ड्रग्स के स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की गई है। खालिद रहमान ‘अनुरागा करिक्किनवेलम और ‘उंडा जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक हैं। वहीं, अशरफ हम्सा ‘भीमंते वजी फिल्म के निर्माता हैं। रहमान की नवीनतम फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।