ओडिशा के मुख्यमंत्री के पास गिरा ड्रोन
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सुरक्षा में चूक हुई है। झारसुगुड़ा दौरे के दौरान, प्रशासन द्वारा तैनात एक ड्रोन अचानक उनके पास गिर गया। यह घटना 2 जनवरी को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 08:32 PM
भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। झारसुगुड़ा दौरे के दौरान उनकी तस्वीरें लेने के लिए प्रशासन द्वारा तैनात किया गया एक ड्रोन उनके नजदीक ही जमीन पर गिर गया।
यह घटना दो जनवरी की है और तब लोगों के सामने आई, जब इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। पुलिस ने बताया, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। कुछ तकनीकी खामी के कारण यह गलती से मुख्यमंत्री के पास गिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।