Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMajor Cocaine Smuggling Bust at Delhi Airport Three Foreign Nationals Arrested

दिल्ली हवाईअड्डे पर कोकीन तस्करी मामले में तीन विदेशी गिरफ्तार

- कोकीन भरे कैप्सूल निगलने के अलग-अलग मामले नंबर गेम::: -40 करोड़ की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली हवाईअड्डे पर कोकीन तस्करी मामले में तीन विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को कहा कि ब्राजील की दो महिलाओं और केन्या के एक पुरुष को कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने के आरोप में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

सीमा शुल्क विभाग ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ये स्पष्ट रूप से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे, जो भारत में मादक पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा था। हवाईअड्डे के सीमाशुल्क अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते 39.96 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई।

ये हैं मामले

1. 28 जनवरी को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से पहुंची 26 वर्षीय ब्राजीलियाई यात्री को रोका गया। पूछताछ के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने कैप्सूल छिपाए हैं। इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। महिला के अस्पताल में रहने के दौरान 98 कैप्सूल निकले। इन कैप्सूल से 866 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये है।

2. सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जनवरी को ब्राजील की एक अन्य महिला यात्री को रोका था। वह भी साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई थी। पूछताछ करने पर यात्री ने नशीले पदार्थ के कैप्सूल निगलने की बात कबूल की। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रक्रिया के जरिए कुछ घंटों में 100 अंडाकार कैप्सूल निकले। जब्त किए गए पदार्थ का वजन 802 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 12.03 करोड़ रुपये है।

3. 24 जनवरी को अदीस अबाबा से आए एक केन्याई व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ के दौरान उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 996 ग्राम कोकीन के 67 कैप्सूल निकाले। इनकी कीमत 14.94 करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें