महाराष्ट्र पुलिस ने केरल में छात्र कार्यकर्ता के घर की तलाशी ली
महाराष्ट्र पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार केरल के छात्र कार्यकर्ता रेजाज एम. शीबा सिद्दीक के कोच्चि स्थित घर पर तलाशी ली। यह तलाशी पुलिस की एक टीम ने रविवार को की, जिसमें केरल पुलिस के आतंकवाद निरोधक...

महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्र के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में नागपुर से गिरफ्तार केरल के छात्र कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार रेजाज एम. शीबा सिद्दीक (26) के कोच्चि स्थित आवास पर तलाशी ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रविवार को कोच्चि पहुंची और केरल पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते की सहायता से यह तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी रेजाज के एडापल्ली थाना क्षेत्र में स्थित घर में ली गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह तलाशी रविवार रात 9:30 बजे शुरू हुई और अब पूरी हो चुकी है। रेजाज एम. शीबा सिद्दीक को महाराष्ट्र पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।