सरपंच हत्याकांड : भाजपा विधायक का दावा, मुंडे के बंगले पर हुई थी उगाही को लेकर बैठक
शब्द : 193 --------- मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा विधायक सुरेश धस ने मंगलवार को दावा किया कि धनंजय मुंडे के सरकारी बंगले ‘सतपुड़ा पर उगाही को लेकर एक बैठक हुई थी। यह उगाही एक ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने के लिए की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुंडे को इस बैठक के बारे में जवाब देना होगा।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए धस ने कहा, यह केवल मंत्री पद का मामला नहीं है। चाहे मुंडे मंत्री रहें या नहीं, उन्हें यह बताना होगा कि बंगले पर उगाही को लेकर बैठक हुई थी या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी साजिश में मुंडे की भूमिका संदिग्ध है। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि मंत्री पंकजा मुंडे भी सार्वजनिक तौर पर कह चुकी हैं कि धनंजय मुंडे पूरी तरह से वाल्मिक कराड पर निर्भर थे। ऐसे में यह संभव नहीं कि सरपंच की हत्या की जानकारी धनंजय मुंडे को न हो। इस घटना के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष लगातार मंत्री धनंजय मुंडे पर कड़ी कार्रवाई और सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।