महाराष्ट्र: एनसीबी ने पुणे और थाणे में की छापेमारी
मुंबई। एजेंसी महाराष्ट्र में एनसीबी लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कस रही है।...
मुंबई। एजेंसी
महाराष्ट्र में एनसीबी लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कस रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। थाणे और पुणे में एनसीबी की टीम ने छापेमारी की है।
एनसीबी की टीम ने पुणे में एक ड्रग्स पेडलर के निवास पर छापा मारा, जो परवेज खान के संपर्क में था। एक अधिकारी ने बताया कि भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान समेत तीन लोगों को मादक पदार्थ नेटवर्क के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा एनसीबी ने भिवंडी में एक ज्वैलरी शॉप में छापेमारी की।
बता दें कि शुक्रवार को एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में छापा मारा और इस दौरान 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ और एक रिवाल्वर और पिस्टल बरामद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।