Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMaharashtra Elections 38 Candidates Millionaires BJP s Top Wealthy Winners

जनादेश:::: तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, सभी भाजपा से

- चुनावी मैदान में उतरे 38 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति थे पुणे,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 10:57 PM
share Share

- चुनावी मैदान में उतरे 38 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति थे पुणे, एजेंसी। भाजपा के पराग शाह, प्रशांत ठाकुर और मंगल प्रभात लोढ़ा हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार थे और सभी ने अपनी-अपनी सीट से जीत दर्ज की है। शाह, ठाकुर और लोढ़ा क्रमशः घाटकोपर पूर्व, पनवेल और मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने में सफल रहे।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार शाह की संपत्ति 3383 करोड़, ठाकुर की 475 करोड़ और लोढ़ा की 447 करोड़ रुपये है। महाराष्ट्र चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये थी, जो 2019 के चुनावों में 4.21 करोड़ रुपये रही थी। चुनावी हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि मैदान में उतरे प्रत्याशियों में 829 या 38 प्रतिशत करोड़पति थे। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 149 उम्मीदवारों में से 144 (97 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की, जबकि कांग्रेस के 101 में से 94 (93 प्रतिशत), शिवसेना (यूबीटी) के 95 में से 94 (99 प्रतिशत), एनसीपी (एसपी) के 84 में से 80 (95 प्रतिशत), शिवसेना के 81 में से 79 (98 प्रतिशत) और एनसीपी के 59 में से 58 उम्मीदवार (98 प्रतिशत) करोड़पति थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें