Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Election Preparations EC Reviews Urges Action Against Fake News and Electoral Crimes

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी : सीईसी

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

- निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की - बीते चुनाव में दर्ज चुनावी अपराध के मामलों की जांच तेज करने का निर्देश

26 नवंबर को खत्म हो रहा है महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल

मुंबई, एजेंसी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश शनिवार को दिया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 26 नवंबर से पहले होने हैं, क्योंकि 288 सदस्यीय सदन का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है।

सीईसी ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया। आयोग महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र में है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के समापन पर सीईसी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीईसी ने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की। कुमार ने कहा, राजनीतिक दलों ने हमें चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखने को कहा है। उन्होंने कहा, हमने बसपा, आप, माकपा, कांग्रेस, मनसे, सपा, शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना सहित 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की।

-

1,00,186 मतदान केंद्र होंगे : मुंबई में पत्रकार वार्ता में सीईसी ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्रों का दौरा कर सभी इंतजाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

-

शहरी मतदाताओं की उदासीनता चिंता का विषय

सीईसी राजीव कुमार ने शहरी मतदाताओं की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुमार ने कहा, हमने महाराष्ट्र सरकार से उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने को कहा है, जो तीन साल से अधिक समय से अपने गृह जिले या वर्तमान पदस्थापना की जगह पर कार्यरत हैं। उन्होंने कुछ दिनों में अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को उतारने का कारण बताएं दल

सीईसी ने कहा कि यह मतदाताओं का अधिकार है कि वे जानें कि किसी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को जनता को ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के कारण भी बताने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें