सत्ता संग्राम::::: अजित ने मोदी के संदेश का समर्थन किया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' संदेश का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत की एकता से ही सुरक्षा संभव है। हालांकि, उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के...
अमरावती, एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं संदेश का मंगलवार को समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चर्चित नारे को महाराष्ट्र की वैचारिक विरासत से अलग बताया।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए अजित ने कहा कि अगर भारत एकजुट रहेगा, तो सुरक्षित रहेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री के संदेश में कुछ गलत नहीं है। मुझे इसमें कोई मुद्दा नहीं दिखता। हम साथ रहेंगे, तो सबकी तरक्की होगी। योगी के नारे में पर कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में लोगों की सोच महाराष्ट्र से अलग है।
अजित ने दावा किया कि उनके भतीजे और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार युगेंद्र पवार की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह बारामती में रहना तक पसंद नहीं करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।