जनादेश::: खरगे से मिले पटोले, इस्तीफे को बताया अफवाह
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने चुनाव परिणामों पर सामूहिक...
नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़ी बातों को अफवाह करार दिया। पटोले ने यह भी कहा कि चुनाव नतीजों को लेकर सामूहिक जवाबदेही है और आने वाले दिनों में इस परिणाम पर चर्चा की जाएगी। पटोले ने कहा कि वह जल्द कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे। कहा कि खरगे, राहुल, प्रियंका गांधी और अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य नेता विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में थे। हमें यकीन था कि महा विकास आघाडी के पक्ष में माहौल है। महाराष्ट्र के लोग कह रहे हैं कि उनके वोटों से यह सरकार नहीं आई है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। खरगे ने भी इसको लेकर चिंता जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।