Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Cabinet Expansion 33 Cabinet and 6 State Ministers Sworn In

अपडेट -2 : महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद का विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ

नोट : विभाग बंटवारे से संबंधित बॉक्स जोड़ा गया है --------------------------------------------------- - 33 कैबिनेट और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

नोट : विभाग बंटवारे से संबंधित बॉक्स जोड़ा गया है ---------------------------------------------------

- 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई

- भाजपा को 19, शिवसेना को 11 और एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले

नागपुर, एजेंसी। महाराष्ट्र में रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और छह राज्य मंत्रियों ने नागपुर में शपथ ली। मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री को मिलाकर मंत्रियों की संख्या 42 हो गई। कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। एक सीट खाली रखी गई है।

मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नौ मंत्री पद मिले। राज्यपाल पी सी राधाकृष्णन ने 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होने वाले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर एक समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। नए मंत्रिपरिषद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल हैं। बीस नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे।

-------------------------

कैबिनेट मंत्री:

चंद्रशेखर बावनकुले (भाजपा)

राधाकृष्ण विखे पाटिल (भाजपा)

हसन मुश्रीफ (एनसीपी)

चंद्रकांत पाटिल (भाजपा)

गिरीश महाजन (भाजपा)

गुलाबराव पाटिल (शिवसेना)

गणेश नाइक (भाजपा)

दादा भूसे (शिवसेना)

संजय राठौड़ (शिवसेना)

धनंजय मुंडे (एनसीपी)

मंगल प्रभात लोढ़ा (भाजपा)

उदय सामंत (शिवसेना)

जयकुमार रावल (भाजपा)

पंकजा मुंडे (भाजपा)

अतुल सावे (भाजपा)

अशोक उइके (भाजपा)

शंभुराज देसाई (शिवसेना)

आशीष शेलार (भाजपा)

दत्तात्रय भरणे (एनसीपी)

अदिति तटकरे (एनसीपी)

शिवेंद्रसिंह राजे भोसले (भाजपा)

माणिकराव कोकाटे (एनसीपी)

जयकुमार गोरे (भाजपा)

नरहरि ज़िरवाल (एनसीपी)

संजय सावकरे (भाजपा)

संजय शिरसाट (शिवसेना)

प्रताप सरनाईक (शिवसेना)

भरत गोगावले (शिवसेना)

मकरंद जाधव पाटिल (एनसीपी)

नितेश राणे (भाजपा)

आकाश फुंडकर (भाजपा)

बाबासाहेब पाटिल (एनसीपी)

प्रकाश अबितकर (शिवसेना)

राज्य मंत्री:

माधुरी मिसाल (भाजपा)

आशीष जयसवाल (शिवसेना)

पंकज भोयर (भाजपा)

मेघना बोर्डिकर (भाजपा)

इंद्रनील नाइक (एनसीपी)

योगेश कदम (शिवसेना)

-------------------------------------------

बाकी विधायकों को भी मौका मिलेगा: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति इस सरकार के कार्यकाल के दौरान मौजूदा मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाने वाले अन्य विधायकों को भी मौका देगी। एनसीपी नेता पवार ने कैबिनेट विस्तार से पहले नागपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम ढाई साल के लिए अन्य लोगों को भी मौका देंगे। उन्होंने कहा कि हर कोई मंत्री बनना चाहता है और उसे अवसर मिलना चाहिए, लेकिन मंत्री पद सीमित हैं।

----------------------------------------------

दो दिन में तय हो जाएंगे मंत्रियों के विभाग: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि अगले दो से तीन दिनों में नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि महायुति के सहयोगी मंत्रियों के कार्यकाल के दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन करने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, फडणवीस ने कोई समयसीमा नहीं बताई, लेकिन उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी के मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा और जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें पदोन्नति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें