जनादेश::: ब्यूरो:::: साथ मिलकर हार के कारण तलाशेंगे एमवीए के घटकदल
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सभी घटक दल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की तलाश करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे अविश्वसनीय करार दिया और कहा कि यह केवल कांग्रेस की हार नहीं है,...
- हार सिर्फ कांग्रेस की नहीं, शरद-उद्धव के गढ़ों में भी अघाड़ी को झटका : वेणुगोपाल नई दिल्ली, विशेष संवाददाता
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटकदल एक साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की तलाश करेंगे। गठबंधन ने चुनाव परिणामों को चौंकाने वाला करार देते हुए कहा है कि यह किसी एक घटक दल की हार नहीं है, बल्कि पूरे अघाड़ी की हार है। इसलिए, गठबंधन के सभी दल और सहयोगी मिलकर इस पर आत्मतचिंतन करेंगे।
नतीजों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये अविश्वनीय हैं। कोई नहीं समझ पा रहा है कि आखिर क्या हुआ है। यह सिर्फ कांग्रेस की हार नहीं है, बल्कि वरिष्ठ नेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गढ़ो में भी अघाड़ी को झटका लगा है। वेणुगोपाल ने कहा कि पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र में हार के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया को लेकर हैरान हैं। यह सवाल किए जाने पर कि क्या महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका है, उन्होंने कहा कि वह हार के फौरन बाद कोई आरोप नहीं लगाना चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि एमवीए की बैठक कब होगी, उन्होंने कहा कि जल्द होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।