Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMagnus Carlsen Dominates Tata Steel Chess India Rapid Tournament

खेल : कार्लसन ने लगातार तीन जीत के साथ बढ़त बनाई

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएल नारायणन, वेस्ली सो और अर्जुन एरिगेसी को हराकर एकल बढ़त बना ली। कार्लसन ने ओपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 10:22 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएल नारायणन, वेस्ली सो और अर्जुन एरिगेसी को हराकर गुरुवार को टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में एकल बढ़त बना ली। नार्वे के कार्लसन ओपन वर्ग में संभावित छह में से पांच अंक जुटाकर शीर्ष पर हैं। पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव के साढ़े चार अंक हैं। उन्होंने चौथे और पांचवें दौर में निहाल सरीन और विदित गुजराती के साथ ड्रॉ खेलने के बाद नारायणन को हराया। रूस की एलेक्सांद्रा गोरयाचकिना ने भी महिला वर्ग में दूसरे दिन तीन जीत के साथ एकल बढ़त बना ली है। उन्होंने भारत की वंतिका अग्रवाल और आर वैशाली को हराने के बाद कैटरीना लेग्नो को भी शिकस्त दी। एलेक्सांद्रा के भी पांच अंक हैं। जॉर्जिया की ग्रैंडमास्टर नेना जागनिद्जे एलेक्सांद्रा को चार अंक के साथ टक्कर दे रही हैं। नेना ने वैशाली और कोनेरू हंपी को हराने के बाद लेग्नो से ड्रॉ खेला। भारत की डी हरिका व वंतिका अग्रवाल और वेलेंटिना गुनिना साढ़े तीन अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें