Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Renames 11 Villages and Launches Development Initiatives मुख्यमंत्री यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMadhya Pradesh CM Mohan Yadav Renames 11 Villages and Launches Development Initiatives

मुख्यमंत्री यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव और अन्य गांवों के नाम भी बदलेंगे। इसके अलावा, उन्होंने महिला लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। यादव ने कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यादव ने कहा, ‘निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी कहा जाएगा। यादव ने कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की 'लाडली बहना योजना' के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए। इसके अलावा 'एलपीजी सिलेंडर रिफिल' योजना के तहत 26 लाख महिला लाभार्थियों को पैसे हस्तांतरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घघाटन और शिलान्यास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।