जैविक उत्पाद प्रोत्साहन के लिए करार
भारत के जैविक उत्पादों को मध्य पूर्व में प्रमोट करने के लिए लुलु ग्रुप और एपीडा के बीच समझौता हुआ है। लुलु समूह यूएई में अपने स्टोर में भारतीय जैविक उत्पादों को प्रदर्शित करेगा। इससे भारतीय उत्पादों...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत के प्रमाणिक जैविक उत्पादों को मध्य पूर्व का अग्रणी खुदरा कारोबार समूह लुलु ग्रुप अंतरराष्ट्रीय प्रोत्साहन देने का काम करेगा। इसको लेकर कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने लूलू ग्रुप के साथ समौझता किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एपीडा की तरफ से जानकारी दी गई है कि समझौते के तहत लूलू समूह संयुक्त अरब अमीरात में अपने स्टोर पर भारतीय उत्पादों को रखेगा। बताया गया है कि एपीडा भारत में किसान उत्पादक संगठनों, किसान उत्पादक कंपनियों और सहकारी समितियों और लुलु समूह सहित जैविक उत्पादकों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगा। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारतीय जैविक उत्पाद व्यापक स्तर पर वैश्विक बाजार तक पहुंचें। समझौते में कई अहम पहलू हैं,जिसमें राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रमाणित भारतीय जैविक उत्पादों के लिए समूह अपने हाइपर मार्केट में निश्चित जगह, उत्पाद नमूनाकरण, इंटरैक्टिव इवेंट और उपभोक्ता फीडबैक ड्राइव चलाने का काम करेगा। इसके साथ ही, क्रेता-विक्रेता बैठक जैसे प्रचार अभियान चलाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।