Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीLocal Administration Responds to Poor Road Conditions in IP Extension After Hindustan Report
स्लैब लगाकर टूटे हिस्से को ढका
नई दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन इलाके की खराब सड़कें स्थानीय प्रशासन के ध्यान में आईं। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद, टूटे हिस्से को ढकने के लिए दो स्लैब लगाये गए। सोसाइटी के प्रवेश द्वार के पास...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 07:37 PM
Share
नई दिल्ली, का.सं.। आईपी एक्सटेंशन इलाके में सड़क की बदहाली को लेकर रविवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर और तस्वीर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। जर्जर सड़क के जिस टूटे हिस्से को ढका गया था, वहां दो स्लैब लगा दिए गए हैं। इस जगह से छोटा नाला गुजर रहा है। बता दें कि एक सोसाइटी के प्रवेश द्वार के चंद कदमों पर यह बदतर हालात थे। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत वाहन चालकों को हो रही थी। आइपैक्स सोसाइटी महासंघ के संस्थापक सुरेश बिंदल का कहना है कि आईपी एक्सटेंशन में तीन एजेंसियां सड़कों की देखरेख करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।