Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीLionel Messi s Stellar Return Inter Miami Triumphs 3-1 Over Philadelphia in MLS

खेल : फुटबॉल - एमएलएस : दो गोल के साथ मेसी की वापसी, इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को हराया

लियोनेल मेसी ने ढाई महीने बाद शानदार वापसी की। इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया। मेसी ने दो गोल दागे और लुइ सुआरेज के गोल में मदद की। इस जीत से टीम ने ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 11:57 AM
share Share

फुटबॉल डायरी : ढाई महीने मैदान से दूर रहने के बाद लियोनेल ने 3-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई एमएलएस : दो गोल के साथ मेसी की वापसी, इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को हराया

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), एजेंसी। करीब ढाई महीने तक चोट के कारण फुटबॉल मैदान से दूर रहने के बाद दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शानदार वापसी की है। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के दो शानदार गोलों की मदद से इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में शनिवार को यहां फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से शिकस्त दे दी।

कोपा अमेरिका फाइनल के बाद नहीं खेले : अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान दाएं टखने में लगी चोट के कारण एक जून के बाद पहली बार इंटर मियामी की ओर से खेल रहे थे।

मेसी ने 26वें और 30वें मिनट में गोल दागे और दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में लुइ सुआरेज (90 प्लस आठ मिनट) के गोल में मदद भी की। फिलाडेल्फिया यूनियन की ओर से एकमात्र गोल मिखाइल उहरे ने दूसरे मिनट में किया।

शीर्ष पर मजबूत : इस जीत के साथ ही टीम ने लीग के ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में 15 टीमों में 28 मैच में 62 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उसने 19 मैच में जीत दर्ज की, पांच ड्रॉ खेले जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में लियोनेल मेसी 14 गोल करके सर्वाधिक गोल करने वालो में सुंयक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

ला लिगा : एमबापे, विनिसियस के गोल से मैड्रिड जीता

बार्सिलोना। किलियन एमबापे और विनिसियस जूनियर के पेनाल्टी पर गोल से रियाल मैड्रिड ने ला लिगा फुटबॉल में रियाल सोसीदाद को 2-0 से हरा दिया। सर्जियो गोमेज के हैंडबॉल करने के बाद मैड्रिड को पेनाल्टी मिली जिसे विनिसियस ने 58वें मिनट में गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैड्रिड को सोसीदाद के डिफेंडर जॉन अरामबुरु के फाउल पर 75वें मिनट में एक और पेनाल्टी मिली जिसे एमबापे ने गोल में बदल 2-0 से जीत पक्की की। सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराया जबकि इस्पानयोल ने अलावेस को 3-2 से शिकस्त दी। विलारीयाल ने मालोर्का को 2-1 से हराया।

एसी मिलान ने वेनेजिया को हराया

मिलान। एसी मिलान ने शनिवार को वेनेजिया को सिरी ए फुटबॉल में 4-0 से हराया, जो नए कोच पाउलो फोनसेका के मार्गदर्शन में टीम की पहली जीत है। थियो हर्नांडेज ने दूसरे ही मिनट में मिलान को बढ़त दिलाई जिसके बाद यूसुफ फोफाना ने 16वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुना कर दी। क्रिस्टियन पुलिसिच (25वें मिनट) और टैमी अब्राहम (29वें मिनट) ने पेनाल्टी पर गोल दागकर मिलान की 4-0 से जीत पक्की की। बोलोगना ने दो गोल से पिछड़ने के बाद कोमो को 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि जुवेंट्स ने एम्पोली से गोलरहित ड्रॉ खेला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें