Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLionel Messi Leads Inter Milan to MLS Sports Shield Victory 46th Trophy

खेल : फुटबॉल - इंटर मिलान ने मेजर लीग सॉकर स्पोर्ट्स शील्ड जीती, मेसी की 46वीं ट्रॉफी

फुटबॉल डायरी अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल की टीम ने गत चैंपियन कोलंबस क्रू

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

फुटबॉल डायरी अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल की टीम ने गत चैंपियन कोलंबस क्रू को 3-2 से हराया, दो मैच रहते ट्रॉफी पर कब्जा पक्का किया

इंटर मिलान ने मेजर लीग सॉकर स्पोर्ट्स शील्ड जीती, मेसी की 46वीं ट्रॉफी

17 गोल मेसी ने लीग के 17 मैच में किए और 15 में मदद की

68 अंक इंटर मिलान के 20 जीत, चार हार, आठ ड्रॉ से रहे

कोलंबस (ओहियो), एजेंसी। दिग्गज स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने अपने खजाने में एक और नगीना शामिल कर लिया है। इंटर मिलान के स्टार फॉरवर्ड ने बुधवार को यहां गत चैंपियन कोलंबस क्रू को 3-2 से हराकर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) स्पोर्ट्स शील्ड पर कब्जा तय कर लिया।

रिकॉर्ड बेहतर किया : मेसी की यह 46वीं ट्रॉफी है जो उन्होंने अपने क्लब या देश के लिए जीती है। इससे उन्होंने पुरुष फुटबॉल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी का अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया।

दिग्गज स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में दो गोल दागे जबकि गोलकीपर ड्रेक कैलेंडर ने 84वें मिनट में पेनल्टी किक रोककर टीम की जीत सुनिश्चित की। नियमित सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को स्पोर्ट्स शील्ड दी जाती है।

रिकॉर्ड बनाने की ओर : इस जीत के बाद इंटर मियामी के लीग सत्र में 20 जीत, चार हार और आठ ड्रॉ से 68 अंक रहे। अपने अंतिम दो मैच जीतकर इंटर मियामी की टीम कुल अंकों को 74 तक पहुंचा सकती है जो नया रिकॉर्ड होगा। दूसरे स्थान पर मौजूद कोलंबस की टीम के 31 मैच में 57 अंक हैं। वह अपने तीनों मैच जीतकर भी इंटर मियामी की बराबरी नहीं कर सकती। ऐसे में इंटरमिलान की ट्रॉफी तय है।

विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की टीम में मेसी की वापसी

ब्यूनस आयर्स। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की वेनेजुएला और बोलीविया के खिलाफ होने वाले दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। 37 वर्षीय मेसी टखने की चोट के कारण हाल में हुए मुकाबलों से बाहर रहे थे।

अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने 10 अक्तूबर को वेनेजुएला और उसके पांच दिन बाद ब्यूनस आयर्स में बोलीविया से होने वाले मैचों के लिए बुधवार को टीम की घोषणा की। कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका फाइनल में चोटिल होने के बाद मेसी पिछले दो दौर के मुकाबले नहीं खेल पाए थे।

अर्जेंटीना 18 अंकों के साथ दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में सबसे आगे है। उसके बाद कोलंबिया के 16 और उरुग्वे के 15 अंक हैं। यहां से शीर्ष छह टीमें 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि सातवें स्थान पर रहने वाली टीम एक स्थान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लेऑफ खेलेगी।

चैंपियंस लीग में लिली से हारा रियाल मैड्रिड

मैड्रिड। किलियन एमबापे गत चैंपियन रियाल मैड्रिड को बुधवार को यहां चैंपियंस लीग फुटबॉल में लिली के खिलाफ 0-1 की हार से नहीं बचा पाए। लिली का एकमात्र गोल कनाडा स्ट्राइकर जोनाथन डेविड ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर दागा। वीडियो समीक्षा में पाया गया कि मिडफील्डर एडवर्डो कैमाविंगा का हाथ गेंद पर लगा था जिसके बाद लिली को पेनाल्टी मिली। पिछले सप्ताहांत हैट्रिक बनाने वाले डेविड ने गोलकीपर एंड्री लुनिन को छकाते हुए गोल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें