Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLionel Messi Begins Training May Join Inter Miami Soon

खेल : मेसी ने अभ्यास शुरू किया, जुड़ सकते हैं इंटर मियामी से

मेसी ने अभ्यास शुरू किया, जुड़ सकते हैं इंटर मियामी से फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका),

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

मेसी ने अभ्यास शुरू किया, जुड़ सकते हैं इंटर मियामी से फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), एजेंसी। अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने इस हफ्ते मैदान पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वह मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के नियमित सत्र के खत्म होने से पहले इंटर मियामी में शामिल हो सकते हैं। मियामी के कोच गेरार्डो ‘टाटा मार्टिनो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

काफी दिन से चोटिल : अर्जेंटीना की 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर जीत के बाद से 37 वर्षीय मेसी दाएं टखने की चोट के कारण बाहर हैं। वह इस मैच के दूसरे हाफ में गिर गए थे। मेसी इंटर मियामी और एफसी सिनसिनाटी के मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्हें सितंबर के दो विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम से भी बाहर रखा गया है।

वह एक जुलाई से इंटर मियामी के लिए नहीं खेले हैं लेकिन कोच मार्टिनो ने कहा कि वह जल्द ही टीम की पूर्ण ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं। मार्टिनो ने हालांकि मेसी की वापसी का कोई समय नहीं बताया जा सकता लेकिन यह अक्तूबर के अंत में शुरू होने वाले एमएलएस प्लेऑफ से पहले हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें