मुक्केबाज लिन यू-टिंग ने स्वर्ण पदक जीता - (A)
असाधारण प्रदर्शन लिन यू-टिंग ने ताइवान के लिए पहला मुक्केबाजी स्वर्ण जीता
असाधारण प्रदर्शन लिन यू-टिंग ने ताइवान के लिए पहला मुक्केबाजी स्वर्ण जीता
पेरिस। ताइवान की मुक्केबाज लिन यू-टिंग ने कई विवादों का सामना करने के बाद आखिरकार अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। उन्होंने पूरे पेरिस ओलंपिक के दौरान संयमित और शांत रहने की लड़ाई लड़ी और इन खेलों का अंत स्वर्ण पदक के साथ किया। यू-टिंग ने 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 5-0 से हराकर अपने देश के लिए पहला ओलंपिक मुक्केबाजी स्वर्ण पदक जीत लिया।
यू-टिंग ने शनिवार रात वर्चस्व स्थापित किया। एक दिन पहले इमान खेलीफ के बाद उन्होंने भी रिंग के अंदर और दुनिया भर में उनके नारित्व के बारे में गलत धारणाओं का शानदार जवाब दिया। अंत में जब उन्होंने पोडियम पर अपने गले में स्वर्ण पदक के साथ खड़े होकर ताइवान का राष्ट्रगान सुना तो भावुक हो गईं।
वह तब भी संयमित रहीं जब ऐसा लग रहा था कि दुनिया के अधिकांश लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं, उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं और उनके अस्तित्व की प्रकृति पर ही सवाल उठा रहे हैं। इस फ्लाईवेट मुक्केबाज ने अपना सोशल मीडिया बंद कर दिया, अपनी ट्रेनिंग जारी रखी और एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया।
महिला टेबल टेनिस टीम चैंपियन बनी, चीन ने 300वां ओलंपिक स्वर्ण जीता
पेरिस। चीन ने शनिवार रात पेरिस खेलों में टेबल टेनिस का महिला टीम स्पर्धा का खिताब जीत ओलंपिक इतिहास में देश का 300वां स्वर्ण पदक जीता। चीन ने महिला टीम स्पर्धा के फाइनल में जापान को 3-0 से हराकर लगातार पांचवां स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण कोरिया ने जर्मनी पर 3-0 की जीत के साथ कांस्य पदक जीता जो 2008 में बीजिंग खेलों के बाद टीम स्पर्धा में उसका पहला पदक है। इससे पहले शुक्रवार को पुरुष टीम ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
टेबल टेनिस में चीन प्रमुख शक्ति है जिसने पेरिस में पांचों ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते। चीन ने 1988 में सियोल ओलंपिक में टेबल टेनिस को शामिल किए जाने के बाद से इस खेल में दिए गए 42 स्वर्ण पदक में से 37 जीते हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा ने कहा, हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सब कुछ झोंक दिया और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।