हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में हल्का सुधार
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता हवा की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी होने से प्रदूषण के...
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
हवा की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी होने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 248 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली के लोगों को लगातार ही प्रदूषण भरी हवा में सांस लेनी पड़ रही है। राहत की बात यह है कि शनिवार के दिन इसमें थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है। शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 311 के अंक पर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा था। हवा की रफ्तार थोड़ा बढ़ने के चलते बीते चौबीस घंटों में 63 अंकों का सुधार हुआ है। हवा अब बेहद खराब से खराब श्रेणी में आ गई है। हालांकि, दिल्ली के कई इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां का सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में बने हुए हैं। जहांगीरपुरी, आनंद विहार, चांदनी चौक, सोनिया विहार और पटपड़गंज जैसे इलाके इसमें शामिल हैं। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक आमतौर पर तीन सौ से नीचे रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।