Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLegal Action Against Actors Venkatesh and Rana Daggubati for Hotel Demolition Case

अभिनेता वेंकटेश और राणा दग्गुबाती के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती, उनके भतीजे राणा दग्गुबाती और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर एक व्यवसायी द्वारा चलाए जा रहे होटल को ध्वस्त करने का आरोप है। स्थानीय अदालत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद, एजेंसी। अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती, उनके भतीजे एवं अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर दग्गुबाती परिवार से पट्टे पर लिये गए भूखंड पर एक व्यवसायी द्वारा संचालित होटल को ध्वस्त करने के आरोप है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय अदालत के निर्देश के बाद 11 जनवरी को फिल्मनगर थाने में वेंकटेश, राणा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक साजिश, मकान में जबरन घुसने और अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें