Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLadakh Protests for Environmental and Democratic Rights Amid Police Detentions

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

लद्दाख में पर्यावरण और लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग को लेकर सोनम वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन हुआ। छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लद्दाख के पर्यावरण और लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग को लेकर धरना दे रहे सोनम वांगचुक और उनके साथियों के समर्थन में रविवार को लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शनकारी जुटे। आइसा और एसएफआई से जुड़े छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। आइसा के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन आज वे सभी वादे टूट चुके हैं। लद्दाख के लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं से धोखा हुआ है। लद्दाख की वर्तमान स्थिति में उसकी पहले से भी कम प्रतिनिधित्व हो रहा है। एसएफआई ने दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। एसएफआई ने कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देता है और पुलिस की यह कार्रवाई मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें