Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLab-Created Diamonds Market to Reach 1 2 Billion by 2033 in India

बेहद कम कीमत पर मिलेगा प्रयोगशाला में तैयार हीरा

भारत में प्रयोगशाला में निर्मित हीरों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। एक कैरेट प्राकृतिक हीरे की कीमत 4 लाख रुपये है, जबकि प्रयोगशाला में बने हीरे की कीमत केवल 40 हजार रुपये है। 2033 तक इस कारोबार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
बेहद कम कीमत पर मिलेगा प्रयोगशाला में तैयार हीरा

- दुनिया में वर्ष 2033 तक ऐसे हीरे का कारोबार 1.2 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोग प्रयोगशाला में तैयार हीरे को प्राकृतिक हीरों की तुलना में बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे। अमेरिका और यूरोप के बाद अब भारत में भी प्रयोगशाला में तैयार हीरे का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एजेंसियों का अनुमान है कि 2033 तक दुनिया में ऐसे हीरे का कारोबार 1.2 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

भारत की गोल्ड कंपनी ऑगमोंट के निदेशक केतन कोठारी ने कहा कि उनकी कंपनी प्रयोगशाला में बने हीरे ‘अकोइराह को देशभर में लॉन्च करने जा रही है। उसकी योजना अगले कुछ सालों में 200 अकोइराह स्टोर खोलने की है। उन्होंने कहा कि एक कैरेट प्राकृतिक हीरे की कीमत जहां अभी चार लाख रुपये है, वहीं प्रयोगशाला में निर्मित हीरे की कीमत महज 40 हजार है। अत्यधिक महंगा होने के कारण भारत में सिर्फ पांच फीसदी लोगों की पहुंच ही प्राकृतिक हीरे तक है। शेष 95 फीसदी उपभोक्ता जो हीरा खरीदने की चाहत रखते हैं, उनके लिए प्रयोगशाला में तैयार हीरा बेहतर विकल्प हो सकता है।

प्राकृतिक हीरे की कीमतें 45 फीसदी तक घटीं

दरअसल, पिछले कुछ सालों के दौरान सोने की कीमतें जहां बेहद तेजी से बढ़ी हैं, वहीं हीरे की कीमतें करीब 45 फीसदी तक घटी हैं। इसलिए प्राकृतिक हीरे पर लोग अब निवेश नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए कम कीमत वाला प्रयोगशाला में बना हीरा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। प्रयोगशाला में बने हीरों को खरीदने से उन्हें जो बचत होगी, उसे वे सोने में निवेश कर सकते हैं।

15-30 दिनों में होता है तैयार

कोठारी ने कहा कि प्राकृतिक हीरे के अंश सीड के रूप में लेकर प्रयोगशाला में 15-30 दिनों के भीतर हीरा तैयार किया जाता है। जो हूबहू प्राकृतिक हीरे जैसा होता है। फर्क उतना ही है जितना एक प्राकृतिक बर्फ और फ्रिज में बनने वाली बर्फ में होता है। कौन हीरा प्राकृतिक है और कौन प्रयोगशाला में बना है, इसकी पहचान भी आसानी से संभव नहीं है। बल्कि मशीन में जांच से ही इसका पता चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें