Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKusal Perera s Century Leads Sri Lanka to Victory in T20 Series Finale

खेल : कुसल ने श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक जड़ा

टी-20 सीरीज नेलसन (न्यूजीलैंड), एजेंसी। कुसल परेरा (101 रन, 46 गेंद, 13 चौके, 4

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on

टी-20 सीरीज नेलसन (न्यूजीलैंड), एजेंसी। कुसल परेरा (101 रन, 46 गेंद, 13 चौके, 4 छक्के) के करियर के पहले टी-20 शतक से श्रीलंका ने बुधवार को तीसरे और अंतिम टी-20 में न्यूजीलैंड को सात रन से पराजित किया। हालांकि न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। कुसल ने 44 गेंद में सैकड़ा पूरा किया जो श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक रहा।

कुसल ने कप्तान कप्तान चरित असालांका (46) के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इससे श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाकर अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ छह विकेट पर 260 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम रचिन रवींद्र (69) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद सात विकेट पर 211 रन ही बना पाई। टिम रॉबिनसन ने 35, डेरिल मिचेल ने 35 और जाक फोक्स ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। असालांका ने तीन जबकि वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें