Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKuki-Jo Council Demands Separate Administration in Manipur Hills from Central Government

मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग

कुकी-जो काउंसिल ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग की है। एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार से राजनीतिक बातचीत शुरू करने की मांग की। कुकी-जो समुदाय संविधान के अनुच्छेद 239 (ए) के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on

कुकी-जो काउंसिल ने केंद्र सरकार के सामने अपना पक्ष रखा नयी दिल्ली, एजेंसी। कुकी-जो काउंसिल ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग की है। कुकी-जो समुदाय के एक शीर्ष निकाय और राजनीतिक मंच की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को केंद्र के समक्ष यह मांग रखी। साथ ही उनके मुद्दों को हल करने के लिए राजनीतिक बातचीत शुरू करने की मांग की।

कुकी-जो काउंसिल के अध्यक्ष हेनलियानथांग थांगलेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ताकार ए.के. मिश्रा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की दो सदस्यीय टीम के समक्ष ये मांगें रखीं। कुकी-जो काउंसिल के प्रवक्ता गिन्जा वुअलजोंग ने यह जानकारी दी। कुकी-जो समुदाय मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले समुदाय के लोगों के लिए संविधान के अनुच्छेद 239 (ए) के तहत विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाने की अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार के साथ बातचीत करना चाहता है। मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच भविष्य में टकराव को रोकने के लिए, काउंसिल मेइती द्वारा बफर जोन का पूर्ण पालन करने की मांग कर रही है। इससे कुछ दिन पहले काउंसिल ने चुराचांदपुर में मणिपुर के नवनियुक्त राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की थी, जिसमें जातीय संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाली और समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान की मांग की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें