Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKolkata Doctor Murder Case Father Appeals to CBI to Secure Call Records and CCTV Footage

सीबीआई से कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित करने की अपील

नोटःःः इस फाइल में तीन खबरों को समाहित किया गया है। - पीड़िता के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 12:37 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के पिता ने मामले की जांच कर रही सीबीआई से बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने की अपील की है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पिता ने एजेंसी को बताया कि हत्या से महज कुछ घंटे पहले उन्होंने फोन पर बेटी से बात की थी। पिता ने सीबीआई को लिखे पत्र में अधिकारियों से अस्पताल में लगे सीसीटीवी की तस्वीरों को भी सुरक्षित रखने की अपील की। इनमें खासतौर पर जिस मंजिल पर सेमिनार हॉल है, उसे शामिल करने को कहा गया। महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था।

सुप्रीम कोर्ट के साथ साझा किया पत्र

सीबीआई सूत्र ने बताया कि मृतका के पिता ने हमें पत्र लिखा और हमसे कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र के साथ अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की जांच को लेकर यथास्थिति रिपोर्ट 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से साझा की गई।

पत्र में लाचारी और चिंता जताई

मृतका के पिता ने दो पन्ने के पत्र में बेटी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए की जा रही जांच में अपनी लाचारी और चिंता व्यक्त की। उसने सीबीआई अधिकारियों से ड्यूटी चार्ट भी बरामद करने का अनुरोध किया ताकि पता लगाया जा सके कि आठ अगस्त की रात उनकी बेटी के साथ और कौन-कौन तैनात था।

मृतका के माता-पिता ने सीबीआई के समक्ष आशंका जताई है कि अपराध में कई अन्य प्रशिक्षु और डॉक्टर संलिप्त हो सकते हैं।

...

पूर्व प्राचार्य का चिकित्सा पंजीकरण रद्द

पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद (डब्ल्यूबीएमसी) ने सरकारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण गुरुवार को रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घोष अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामलें में इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं। डब्ल्यूबीएमसी द्वारा तैयार की जाने वाली पंजीकृत चिकित्सकों की सूची से घोष का नाम 19 सितंबर को हटा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घोष का लाइसेंस बंगाल चिकित्सा अधिनियम 1914 के विभिन्न प्रावधानों के तहत रद्द किया गया।

...

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ने अस्पताल का दौरा किया

नवनियुक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने गुरुवार को आरजी कर अस्पताल का दौरा किया। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी संभाग) दीपक सरकार के साथ वर्मा अस्पताल परिसर में 30 मिनट से अधिक समय तक रहे। वहां उन्होंने आपातकालीन खंड की दूसरी मंजिल पर अपराध स्थल का दौरा किया और अस्पताल के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल का दौरा करने से पहले तीन पड़ोसी पुलिस थानों (कोसीपोर, सिंथी, ताला) के अधिकारियों के साथ बैठक की। आरजी कर अस्पताल ताला पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें