Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKolkata Doctor Assault Case Family s Video Contradicts Police Claims

पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर जबरन वीडियो शूट करने का लगाया आरोप

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के मामले में पीड़िता के माता-पिता का वीडियो पुलिस के दावों को खंडित करता है। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन वीडियो शूट कर उन्हें संतुष्ट दिखाने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 02:57 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में पीड़िता के माता-पिता के एक नए वीडियो ने कोलकाता पुलिस के दावों का खंडन किया है। इस वीडियो में पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने जबरन वीडियो शूट किया था। इसमें जांच से संतुष्ट होने की बात कही गई थी। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता। बुधवार रात आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ शामिल हुए मृत डॉक्टर के परिवारीजनों ने कोलकाता पुलिस पर शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। महिला डॉक्टर के पिता ने कहा, हम बेटी का शव रखना चाहते थे, लेकिन हम पर बहुत अधिक दबाव डालकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें पैसे की पेशकश की थी, जब शव घर लाया गया। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें अपनी बात कह दी और कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पैसे की पेशकश क्यों की गई।

टीएमसी ने आरोपों का खंडन किया

टीएमसी ने महिला डॉक्टर के माता-पिता द्वारा पुलिस द्वारा मामले को दबाने के आरोपों का खंडन किया। वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री शशि पांजा ने कहा कि हाल ही में सामने आया एक नया वीडियो उनके दावों का खंडन करता है। इसमें दिखाया गया है कि परिवार पहले जांच से संतुष्ट था।

परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप

वहीं, महिला डॉक्टर के परिवार ने एक बंगाली समाचार चैनल से बात करते हुए दावा किया कि घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने जबरन वीडियो शूट किया था। एक परिवार के सदस्य ने कहा कि घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने वीडियो शूट किया और हमें इसमें भागीदारी के लिए मजबूर किया गया। सच्चाई यह है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को बचाने का प्रयास किया।

...

भाजपा ने माता-पिता का वीडियो पोस्ट किया

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स पर पीड़ित के माता-पिता का वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा कि टीएमसी के लोग एक वीडियो प्रसारित कर दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया। अब माता-पिता का बयान सुनिए। उनका कहना है कि ममता बनर्जी की पुलिस ने मामले को वापस लेने के लिए जांच को पटरी से उतारने की धमकी दी। परेशान माता-पिता ने उनकी बात मान ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें