खेल : कोहली भी संन्यास के इच्छुक, बोर्ड ने रुकने का अनुरोध किया
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के इच्छुक हैं, जिसे उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है। कोहली अभी फिट हैं और उनकी उपस्थिति टीम के लिए महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड दौरे से पहले...

कोहली भी संन्यास के इच्छुक, बोर्ड ने रुकने का अनुरोध किया 14 साल के अपने करियर में कोहली ने 128 टेस्ट में 9230 रन कुल 46.85 की औसत से बनाए 210 पारियों में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए, 254 नाबाद रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा 68 टेस्ट में कुल कोहली ने भारत की कप्तानी की, 40 में जीत हासिल की, 17 हारे जबकि 11 ड्रॉ रहे इंग्लैंड के खिलाफ कुल 28 टेस्ट की 50 पारियों में पांच शतक और नौ अर्धशतक समेत 1991 रन बनाए इंग्लैंड में 17 टेस्ट की 33 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक समेत 1096 रन बनाए नई दिल्ली, एजेंसी।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के इच्छुक नजर आ रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है। बोर्ड के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, वह अभी पूरी तरह से फिट हैं और उनमें रनों की भूख भी बरकरार है। ड्रेसिंग रूम के उनकी मौजूदगी ही टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए काफी होती है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि इस बारे में फैसला लेने के लिए थोड़ा सा वक्त ले लें। अगले महीने इंग्लैंड दौरा : उल्लेखनीय है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का इंग्लैंड का दौरा 20 जून से शुरू होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 36 साल के कोहली संभवत: पिछले एक महीने से इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों के संपर्क में हैं। दो दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था जबकि सिर्फ एक महीने बाद ही भारतीय टीम को इंग्लैड दौरे का साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 के सत्र की शुरुआत करनी है। इसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाना है। अगर कोहली उससे पहले ही संन्यास का फैसला कर लेते हैं तो यह उनके 14 साल के यादगार करियर का अंत होगा। अनुभव टीम के लिए अहम : हालांकि टीम प्रबंधन को पता है कि इंग्लैंड दौरे पर कोहली का अनुभव टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि टीम को वहां नए कप्तान के निर्देशन में खेलना होगा। इसमें शुभमान गिल कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। रोहित के साथ ही टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी नहीं होंगे जिन्होंने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट को अलविदा कह दिया था। उनके अलावा टीम में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा भी अब नहीं हैं, साथ ही चोटिल मोहम्मद शमी के उपलब्ध होने पर भी अनिश्चितता बरकरार है। ऐसे में विराट कोहली के साथ केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही टीम में कुछ अनुभवी होंगे। इन परिस्थितियों में बीसीसीआई किसी भी हाल में नहीं चाहेगा कि कोहली ऐसे समय में टेस्ट से संन्यास लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।