खेल : राहुल और ईश्वरन फिर फ्लॉप
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो पारियों में सिर्फ 14 रन बना सके। भारत ए की टीम ने दूसरी पारी में केवल 56 रन पर पांच विकेट खो दिए। अभिमन्यु ईश्वरन और अन्य बल्लेबाज भी निराशाजनक प्रदर्शन करते रहे।...
शोल्डर : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो पारियों में सात की औसत से 14 रन बना पाए केएल, भारत ए की आधी टीम दूसरी पारी में 56 पर पवेलियन लौटी मेलबर्न, एजेंसी। केएल राहुल फिर फ्लॉप रहे। पहली पारी में चार रन बनाने वाला कर्नाटक का यह विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरी पारी में 44 गेंद में दस रन बना पाया। तेज और उछाल लेती पिच पर अभिमन्यु ईश्वरन सहित भारत ए के शीर्षक्रम के अन्य बल्लेबाजों ने भी निराश किया। रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम लगातार दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक मैच हारने की कगार पर है। उसने दूसरी पारी में मात्र 56 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
पहली बार में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर ही दारोमदार है। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 19 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ नितीश कुमार नौ रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया ए पर सिर्फ 11 रन की बढ़त मिली है। गायकवाड़ (11), सुदर्शन (3) और पडिक्कल (1) भी सस्ते में चलते बने। यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव ने मौके का पूरा फायदा उठाया है। हालांकि ऋषभ पंत के रहते उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है।
रन बनाने के लिए जूझ रहे केएल : केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वर को पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के सलामी जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था। पर इन दोनों ने निराश किया। रोहित का पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राहुल अजीब तरीके से आउट हुए। उन्होंने हल्की उछाल लेती गेंद को खेलने का प्रयास ही नहीं किया जो उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गई। राहुल रन बनाने के लिए जूझते रहे। वह दोनों पारियों में मात्र 14 रन बना पाए।
अभिमन्यु पर कर रहे संघर्ष : अभिमन्यु ईश्वरन भी मूव करती गेंदों पर संघर्ष करते नजर आए। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में 31 गेंद पर 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया यह बल्लेबाज चार पारियों में नौ की औसत से 36 रन बना पाया है।
प्रसिद्ध ने किया प्रभावित : प्रसिद्ध कृष्णा (50/4) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जादू दिखाया। उन्होंने मुकेश (41/3) और खलील अहमद (56/2) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 223 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मार्कस हैरिस ने 74 और निचले क्रम के बल्लेबाज रोचिसिओली ने 28 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली। इससे टीम को 62 रन की बढ़त मिली। भारत की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई थी।
------------------
नंबर गेम
-11 महीने से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं राहुल
-26 रन बनाए हैं प्रथम श्रेणी मैचों की पिछली चार पारियों में केएल ने
-36 रन बना पाए हैं ईश्वरन चार पारियों में नौ की औसत से अब तक
----------------------
बाक्स
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे पेन
कैनबरा। पूर्व कप्तान टिम पेन इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे। इस दौरे पर दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से छह से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। पेन भारत के पिछले दो दौरों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। इसमें मेहमान टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से समान अंतर से जीत दर्ज की थी।
पेन ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे जैसे युवा कोच के लिए टीम का नेतृत्व करने का कोई भी मौका एक शानदार अवसर होता इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं इसलिए यह मजेदार होगा। वे (भारत) अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे और उनके पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पेन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में 2020-21 सीरीज के अंतिम टेस्ट में खेला था। पेन मार्च 2023 में अपने अंतिम प्रथम श्रेणी मैच में तस्मानिया के लिए खेले थे। बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के रूप में भी शामिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।