Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKL Rahul s Opportunity to Prove Himself Before Border-Gavaskar Series

खेल : राहुल के पास आखिरी मौका

लोकेश राहुल के पास बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है। वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट में खेलेंगे। राहुल पिछले दो साल से शतक नहीं बना पाए हैं और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 06:01 PM
share Share

शोल्डर : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में खोलेंगे हाथ, अंतिम एकादश का अपना दावा करना चाहेंगे पुख्ता मेलबर्न, एजेंसी। पिछले लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे लोकेश राहुल के पास बॉर्डर-गास्कर सीरीज से पहले खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। वह बुधवार से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रहे चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में अपने हाथ खोलकर फिर से अंतिम एकादश का अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे। बेंगलुरु में पहले टेस्ट में 0 और 12 रन पर आउट होने के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया गया। हालांकि पहले टेस्ट में 150 रन बनाने के बाद मुंबई का यह बल्लेबाज भी अगली चार पारियों में 21 रन (11,9,0,1) ही बना पाया। इससे उनका ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल है। रोहित शर्मा पांच मैचों की सीरीज में अगर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहते है तो राहुल की एकादश में वापसी हो सकती है। यह ऑस्ट्रेलिया दौरा राहुल का भविष्य भी तय करेगा। भारतीय टीम अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है तो फिर 32 साल के राहुल के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जडेजा शायद ही एक-साथ फिर से टेस्ट खेलते नजर आएं।

दो साल से शतक का इंतजार : कर्नाटक का यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले करीब दो साल से लाल गेंद के क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाया है। उन्होंने पिछला सैकड़ा सेंचुरियन में दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में जड़ा था। उसके बाद से आठ पारियां खेलीं जिसमें एक में खाता भी नहीं खो पाए। ऐसे में राहुल भारत ए से खेलते हुए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। वह लय में लौट सके इसी लिए उन्हें टीम के अन्य सदस्यों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है। उनके साथ युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। यह दोनों खिलाड़ी एमसीजी में दूसरे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए खेलेंगे।

अभिमन्यु भी दिखाएंगे दम : घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन भी टेस्ट कैप पहनने को बेताब होंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी। वह अब तक भारत ए से खेलते हुए दो पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हैं। ऐसे में यशस्वी के साथ ईश्वरन पर्थ में भारतीय पारी का आगाज कर सकते हैं। उन्हें पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है।

------------------

बाक्स

नौ साल पहले जड़ा था ऑस्ट्रेलिया में शतक

राहुल का हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर प्रदर्शन अच्छा नहीं हैं। वह यहां पांच मैच की नौ पारियों 20.77 की औसत से सिर्फ 187 (3,1,110,16,2,44,2,0,9) रन बना पाए हैं। यह उन्होंने अपना एकमात्र शतक अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी में जनवरी 2015 में जड़ा था। उसके बाद से छह पारियां खेली उसमें एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए।

----------------

::: कोटस :::

'मैंने कुछ साल पहले भारत में एक मैच में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है। अपने मैदान पर उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का अनुभव अलग तरह का होगा। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि वह ऐसा बल्लेबाज है जिसके खिलाफ पारी की शुरुआत में मेरे पास दबदबा बनाने का मौका होगा। उम्मीद है कि मैं आगामी मैचों में उस पर भारी पडूंगा।' - स्कॉट बोलैंड, पेसर ऑस्ट्रेलिया ए

--------------

नंबर गेम

-618 रन राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 11 मैच में 34.33 की औसत से एक शतक से बनाए हैं

-9 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया में 2019 में सिडनी में खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में केएल ने

-3 हजार रन टेस्ट में पूरे करने से राहुल 19 रन दूर हैं। वह अब तक 2981 रन बना चुके हैं

---------------

राहुल का ओवर आल प्रदर्शन

मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

53 2981 199 33.87 15/8

------------------

इस साल का प्रदर्शन

मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

5 287 86 33.42 2/0

------------------------

बाक्स

जोरदार वापसी कर सकता है भारत : हेजलवुड

सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड से करारी हार से भारत का आत्मविश्वास डगमगा गया होगा। पर साथ ही उन्होंने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम अधिक आक्रामक होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी कर सकती है।

उन्होंने कहा, कहा, वह (भारत) घायल शेर की तरह वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं। इस करारी हार से उनका आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा। उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा। न्यूजीलैंड की टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट खेली। सीरीज तो छोड़ो भारत में एक मैच जीतना भी काफी मुश्किल होता है।

घरेलू धरती पर हार न केवल भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है, बल्कि इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की अगले साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा है। लगातार तीन हार का मतलब है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें