Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKL Rahul s Batting Order Controversy in India s ODI Victory Against England

खेल : क्रिकेट - राहुल को अक्षर के बाद उतारने पर सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया, जिससे काफी सवाल उठ रहे हैं। अक्षर पटेल ने 52 और 41 रन बनाए, जबकि राहुल ने पहले दो वनडे में केवल 12 रन बनाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - राहुल को अक्षर के बाद उतारने पर सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में छठे नंबर पर उतरे केएल 10 रन ही बना सके, पटेल ने खेली 41 रन की महत्वपूर्ण पारी राहुल को अक्षर के बाद उतारने पर सवाल

02 वनडे में इस सीरीज के अक्षर ने 52 और 41 रन की पारी खेली

12 रन कुल बना सके राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में

नंबर छह पर राहुल बनाम पंत

04 पारियां राहुल ने खेलीं जिनमें 46 गेंद पर 42 रन बनाए, उच्चतम स्कोर 31 है

02 मैच में पंत ने 45 रन बनाए, 46 गेंद का सामना किया, 28 रन उच्चतम स्कोर

पांचवें नंबर पर राहुल बनाम पंत

30 पारियों में राहुल ने 57 की औसत से 159 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 95, दो शतक, नौ अर्धशतक

07 पारियों में पंत ने 44 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए, तीन अर्धशतक जड़े

राहुल ने भारत के लिए पांचवें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगभग 1300 रन (1259) बनाए हैं और 60 के करीब औसत के साथ 100 (95.45) के करीब स्ट्राइक-रेट से। ये असाधारण संख्याएं हैं और आप चीजों को नए सिरे से क्यों करना चाहते हैं?

-एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन उसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठ रहे हैं। मैच के अंत में प्रसारणकर्ता के कैमरे ने कुछ समय के लिए डग-आउट में बैठे ऋषभ पंत को दिखाया जबकि इस दौरान मैदान पर लोकेश राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

अब देखना यह होगा कि अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने से क्या ऋषभ पंत की राह मुश्किल हो सकती है?

बल्लेबाजी में नीचे आने पर हैरानी : राहुल को इस मैच में पंत पर तरजीह मिली थी इसलिए उनका बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आना हैरानी भरा था। यही कारण है कि कमेंट्री पर रहे रवि शास्त्री गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह राहुल जैसे शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज को छठे नंबर पर उतारने को लेकर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए। इससे पहले अक्षर को पांचवें नंबर पर उतारा गया था।

भारतीय क्रिकेट में कई लोगों ने शास्त्री की भावनाओं को साझा किया और यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि अगर प्रबंधन राहुल से ऊपर अक्षर को भेजने के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के फॉर्मूले पर अड़ा रहता है तो पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी का क्या होगा?

अच्छी पारी खेली : अगर नतीजों पर गौर करें तो मुख्य कोच गौतम गंभीर सही साबित होते हैं क्योंकि अक्षर ने शुरुआती दो मैच में 52 और नाबाद 41 रन बनाए। हालांकि वह ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत जीत की ओर बढ़ रहा था। शास्त्री ने प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स से कहा, भारत अगले मैच और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के संयोजन के बारे में सोच रहा होगा। ऋषभ पंत बेंच पर बैठे हैं। ऐसे में कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

पंत ने 31 एकदिवसीय मुकाबलों में 33 से कुछ अधिक की औसत से 871 रन बनाए हैं जो काफी अच्छे आंकड़े नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों मे क्रिकेट के मापदंड बदल गए हैं। किसी खिलाड़ी का खेल के किसी चरण में किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है, यह भी देखना होगा।

बाद में पंत ज्यादा प्रभावी : अगर राहुल को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है जो एकदिवसीय में 30वें या 35वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आएगा तो इस बात की पूरी संभावना है कि पंत उनसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं। साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि क्या राहुल की बल्लेबाजी क्षमताओं का नंबर छह पर पूरा उपयोग हो रहा है।

भारतीय गेंदबाजों ने दोनों वनडे में इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया है। लेकिन 2023 एकदिवसीय विश्व कप में पांचवें नंबर पर 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं जो शायद उनकी खेल शैली के अनुकूल नहीं है।

बाएं-दाएं का संयोजन : गंभीर की रणनीतियों को करीब से देख चुके एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया, गौतम हमेशा टीम की जरूरतों को देखते हैं और उन्हें राहुल नंबर छह पर उपयुक्त लगता है क्योंकि इससे उन्हें बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन को बरकरार रखने में मदद मिलती है। अक्षर ने पांचवें नंबर पर रन बनाए हैं और इससे पंत मुश्किल स्थिति में आ गए हैं। अगर वे इस बल्लेबाजी संयोजन पर विचार कर रहे हैं तो उन्हें (पंत को) शामिल करना मुश्किल होगा।

कई जानकारों को यह बात भी हैरान कर रही है कि एकदिवसीय में पांचवें क्रम और सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले राहुल गेंदबाजी ऑलराउंडर से नीचे कैसे बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए तर्क यह हो सकता है कि अक्षर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने से वांछित परिणाम मिले हैं। यह अलग बात है कि अभी कोई नहीं जानता कि अगर भारत 20 रन पर तीन विकेट गंवा देता है तो उस दिन अक्षर ऐसी स्थिति में भेजे जाने के लिए उचित बल्लेबाज हैं। तो राहुल को केवल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ही बल्लेबाजी क्रम में ऊपर क्यों भेजा जाए और उन्हें अक्षर की तरह कुछ आसान रन बनाने का मौका क्यों नहीं दिया गया?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें