Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKL Rahul Practices Ahead of Test Match Shubman Gill Likely Out Due to Injury

खेल : क्रिकेट - राहत : राहुल ने अभ्यास किया, गिल रहे दूर

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में केएल राहुल से राहत मिली है, जिन्होंने अभ्यास किया। हालांकि, शुभमन गिल चोट के कारण अभ्यास से दूर रहे और पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद, गिल दूसरे टेस्ट में एडिलेड में कर सकते हैं वापसी राहत : राहुल ने अभ्यास किया, गिल रहे दूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

पर्थ, एजेंसी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के लिए रविवार को कुछ राहत की खबर आई। भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल बल्लेबाज केएल राहुल ने अभ्यास किया, हालांकि शुभमान गिल अभ्यास सत्र से दूर रहे। ऐसे में पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले मैच में उनके खेलने को लेकर उम्मीद की किरण नजर आ रही है।

कोई परेशानी नहीं दिखी : रविवार सुबह राहुल ने लगभग तीन घंटे अभ्यास किया। राहुल ने एक घंटा मैदान पर बिताने के बाद नेट्स पर भी अभ्यास किया। उनके खेलने के अंदाज से कोई परेशानी नहीं दिखाई दी। हालांकि अभ्यास के दौरान उनका वह फ्लो नहीं दिखा, जो चोट लगने से पहले दिखा था। उनके साथ ही अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी वाका की मुख्य विकेट और नेट्स पर अभ्यास किया। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने भी आज अभ्यास किया।

शुक्रवार को लगी थी चोट : भारतीय टीम के आपसी अभ्यास मैच के दौरान शुक्रवार को राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद पर चोटिल होने के बाद मैदान छोड़ दिया था। इसके बाद वह मैच में नहीं लौटे। इस मैच में भारतीय एकादश ने भारत ए के कुछ खिलाड़ियों के साथ मैच खेला था।

भारतीय टीम में राहुल और गिल के अलावा सरफराज खान और विराट कोहली को भी मैच के दौरान कुछ चोट लगी थी। मैच के दूसरे दिन स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान गिल को बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। उन्होंने इस मैच में 28 और नाबाद 42 रन बनाए थे।

दो सप्ताह में होंगे ठीक : बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, गिल के अंगूठे का फ्रैक्चर ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। ऐसे में वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। लेकिन पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी समय है जो 6 दिसंबर से एडिलेड में शरू होगा। इसलिए उनके दूसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद है। टीम प्रबंधन मौजूदा हालात में भारतीय ए के किसी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में लेने पर विचार कर रहा है।

गिल की जगह देवदत्त या साई सुदर्शन

राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के दो प्रमुख दावेदार देवदत्त पडीक्कल या साई सुदर्शन हो सकते हैं। बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। एक सूत्र ने कहा, टीम प्रबंधन इस पर जल्द ही फैसला कर सकता है लेकिन इसकी संभावना है कि साई या देवदत्त से रुकने को कहा जाए। हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन की मौजूदगी को देखते हुए भी वे फैसला करने में कोई खतरा नहीं उठाना चाहते।

पडीक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में धर्मशाला में पदार्पण किया था। दूसरी ओर, साई ने दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। वह सफेद गेंद प्रारूप में भारत की ओर से खेल चुके हैं।

127 रन साई ने दो मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बनाए

127 रन तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में साइ के नाम दर्ज हैं

151 रन देवदत्त ने दो मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बनाए

65 रन देवदत्त ने एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें